Header Ads

जाने कहा हो रहा है आदिवासी सांस्कृतिक, संवैधानिक व आर्थिक प्रशिक्षण...



सोनू मरावी| अम्बिकापुर- राष्ट्रीय आदिवासी सांस्कृतिक, संवैधानिक व आर्थिक प्रशिक्षण शिविर 2019( चौथा वर्ष)" , दिनांक 2 जनवरी से 6 जनवरी 2019 तक, स्थान - ग्राम परसापानी , जिला बलरामपुर( अंबिकापुर से पूर्व दिशा में -> राजपुर से 5 कि.मी. कुसमी रोड में ग्राम परसापानी में) छत्तीसगढ़ राज्य (भारत) में आयोजित है। इस शिविर में दर्जनों राज्यों के हजारों आदिवासी प्रशक्षार्थी बन प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं । राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आदिवासी मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण व सांस्कृतिक एकीकरण का अद्भुत कार्य पिछले तीन वर्षों से सुरगुजा कोट छत्तीसगढ़ में किया जाता है। हर्ष ,उल्लास के साथ सामुहिक रेलानृत्य व ज्ञान तथा मोटिवेशन का अद्भुत समागम यहाँ होता है। यह शिविर पूर्ण आवासीय, स्वयं सेवी, अनुशासित, पारंपरिक, उच्चतर ज्ञान सांद्रता वाला, हाईलेवल मोटिवेशनल , झूमके नचा देनेवाला , आदिवासी पेन व वेन शक्तियों को जगा देने वाला सांस्कृतिक रेला पाटा की धुन में अद्वितीय आयोजन होता है। आशा करते हैं आप भी इस अवसर को कदापि खोना नहीं चाहेंगे। आप और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किजीए। दिनांक 21 /11/18 को पाम्पलेटका विमोचन आयोजन समिति द्वारा किया गया।

No comments

Powered by Blogger.