पखांजूर में फर्जी मुठभेड़ो,संविधान का पालन अथवा विभिन्न मांगो को लेकर 109 गांवो के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर निकली जंगी रैली : राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
कांकेर:- उत्तर बस्तर कांकेर जिला अंतगर्त
पखांजूर में 109 गाँव के जनजातिय समुदाय के समूहों ने 21 सूत्रीयमांगो को लेकर
धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकाली. खबर है कि 5 दिसम्बर दिन मंगलवार को पखांजूर
में लगभग 3000 ग्रामीण एकजुट होकर विभिन्न मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन
सौपा गया.
आप को बता दे कि ग्रामीणों की मांग थी कि
सुरक्षा बल के जवान जबरिया ग्रामीण को उठा कर नक्सली बता कर फर्जी मुठभेड़ में मार
रहे है. ज्ञापन के अनुसार आहेचकोटी ग्राम के मनिराम नुरूटी नामक ग्रामीण को छोटे
बेटिया बाजार से 24 अगस्त को जबरन पुलिस उठा कर ले गई और महाराष्ट्र के एक गाँव
में ले जा कर नक्सली बता कर फर्जी मुठभेड़ में मार मार दिया गया. ज्ञापन में यह भी
कहा गया है कि सुरक्षा बल के जवानो द्वारा ग्रामीणों का रशान लुटा जाता है. फर्जी नक्सल आरोपों में ग्रामीणों को जेल भेजा
रहा है. ग्रामीणों ने न्यायिक जाँच की मांग की है.
ज्ञापन में महिसासुर वध और रावण दहन
में रोक लगाने और दुर्गा पंडाल के आयोजको के ऊपर अब तक कार्यवाही न करने की बात
कही गई है. जानकारी हो कि हाल ही दिनों में पखांजूर में दुर्गा पंडाल आयोजको के को
लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. ज्ञापन में कहा गया कि थानेदार धीरेन्द्र दुबे के
खिलाफ आज तक एसटीएसी एक्ट तक कार्यवाही नही की गई है. मालूम हो कि ज्यादतर ग्रामीणों
ने पुलिसिया अमला के ऊपर एसटीएसी एक्ट के तहत कार्यवाही की बात कही है.
ग्रामीणों ने संविधान में निहित पांचवी
अनुसूची का पालन करने की भी बात कही है, रूढिगत ग्राम के प्रस्ताव का पालन करने को
कहा है
वही ज्ञापन में अवैध जमीन कब्जा अथवा पखांजूर
को नगर पंचायत से हटा कर ग्राम पंचायत घोषित करने की मांग की गई है. वही नगर
पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए है इसके अलावा वन अधिकार पट्टे अब तक नही मिलने
की बात कही गई है. वही शिक्षाकर्मियो को संविलियन करने की भी मांग की गई
खबर हो कि पखांजूर में सुबह से ही ग्रामीण
एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रैली निकले देर शाम तक ग्रामीण धरना स्थल में डटे रहे
खबर है कि यह धरना तथा रैली एसटीएससीओबीसी संघर्ष समिति, गोंडवाना युवा प्रकोष्ट,
सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले निकाला गया था.
Post a Comment