Header Ads

शहीद वीरनारायण सिंह जी के बलिदान दिवस पर 10 दिसम्बर को बसना में वीर मड़ई मेला का आयोजन: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना व सर्व आदिवासी महासंघ बसना के तत्वधान में


शहीद वीरनारायण सिंह जी के बलिदान दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना व सर्व आदिवासी महासंघ बसना के द्वारा 10 दिसम्बर 2017 दिन रविवार सुबह 10 बजे से वीर मड़ई मेला एवं छत्तीसगढ़ की विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शहीद वीरनारायण सिंह चौक बसना में आयोजित किया जाएगा 

आप को बता दे कि एक वर्ष पूर्व बसना जगदीशपुर मार्ग चौक में शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा को किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा खंडित कर अपमान किया गया था। जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना ने त्वरित प्रतिक्रिया के साथ 30 जनवरी 2017 को बसना में जबर गोहार आंदोलन करके शासन प्रशासन तक आवाज पहुचाई , छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने लगातार शासन प्रशासन से लड़ाई लड़ी और उसमें जीत हासिल की जिसमे सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ीया समाज का भरपूर सहयोग रहा ।

अतः 10 दिसम्बर 2017 दिन रविवार को शहीद वीरनारायण सिंह जी के बलिदान दिवस पर देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी के आदम कद कांस्य की प्रतिमा को अनावरण कर वीर मड़ई मेला मनाया जाएगा , ।
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है ,जिसमे आदिवासी सांस्कृतिक भवन अरेकेल डीपा बसना से हजारों की संख्या में महारैली निकाल कर तथा छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुवा, ददरिया,कर्मा, के साथ साथ बस्तर के रेलोंपाटा, गोंडी नृत्य आकर्षक का केंद्र रहेगा। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष भैया अमित बघेल ने सभी छत्तीसगढ़िया समाज के लोगो से कार्यक्रम में आने का आग्रह किया ।

No comments

Powered by Blogger.