Header Ads

बस्तर एसपी आरिफ को लगातार दूसरे साल कम्यूनिटी पुलिसिंग के लिए अवार्ड, लगातार दो बार एवार्ड जीतने वाले पहले आईपीएस बने

बस्तर पुलिस के एसपी आरिफ शेख देश के पहले आईपीएस अधिकारी बन गए हैं जिन्होंने कम्यूनिटी पुलिसिंग के लिए अमेरिका में लगातार दो बार प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है. अमेरिका के वर्जिनिया में 24 अक्टूबर को एक समारोह में दिए गए.  आरिफ शेख को अपराध अन्वेषण में उत्कृष्ट काम के लिए लीडरशिप अवार्ड दिया गया.
      इससे पहले साल 2016 में एसपी आरिफ शेख को बालोद जिले में एसपी के रुप में नवोदय पहल के लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग का अवार्ड दिया गया था. आरिफ देश के पहले आईपीएस अधिकारी बन गए जिन्होने लगातार दो सालों में ये अवार्ड जीता हो. इस बार उन्हें आमचो बस्तर आमचो पुलिस की पहल पर ये अवार्ड मिला है.
      इस मुहिम का मकसद आदिवासी संस्कृति को आत्मसात करते हुए आदिवासियों और पुलिस के बीच के फासले को ख़त्म करना है जिससे नक्सलवाद से निपटने में मदद मिल सके. इस मुहिम में वामपंथ चरमपंथियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करके उन्हें मुख्य धारा में लाया गया. जिन महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल नक्सली करते थे उन्हें रेस्कू कराकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था की गई.

No comments

Powered by Blogger.