सरकार के नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानो ने आदिवासी ग्रामीण महिलाओ के साथ शारीरिक यातना प्रतड़ना एवं बलात्कार को दिया अंजाम ..
घर में घुस कर सारे सामनो को फेक घर को तहस- नहस कर दिया गया ,
चौकिये मत यह सब दुष्कृत्य को सरकार के नक्सल मोर्चे में तैनात जावानो ने अंजाम दिया है | पुरे मामले का खुलासा बस्तर के पत्रकार, महिला मंच, और सामजिक कार्यकर्ताओं ने किया है | विभिन्न जन संघटनो, मंचो के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बासागुडा थाना अंतर्ग्रत 20 से 25 तारीख को संयुक्त सर्चिग अभियान जिसमे crpf,कोबरा, और drg के जावन शामिल थे पैदागैलुर,गुड्गीचुरू,गुडम के आदिवासी समुदाय के ग्रामो में जावनो खूब उत्पात मचाते हुए महिलाओं के साथ बलात्कार, लैंगिग अपराध और ग्रामीणों के घरो को तोड़ दिया गया है,
महिला आधिकार मंच और सहेली के प्रतिनिधियों ने की ग्रामीणों से चर्चा में अपनी आप बीती सुनाई

Post a Comment