काँकेर जिले में निजी क्षेत्रों में भी अनेक झलियामारी......................

क्या जिला प्रशासन-शासन निम्नांकित बिन्दुओ पर ध्यान देगा:-
1) नरहरपुर ब्लाक के झलियामारी कन्या आश्रम छात्रावास की तरह काँकेर नगर में भी कई निजी विद्यालयों के आश्रमनुमा छात्रावास संचालित हैं।
2) झलियामारी की घटना से प्रशासन केवल शासकीय छात्रावासों की पड़ताल कर रही है, निजी छात्रावासों की जॉच-पड़ताल नहीं करने के पीछे प्रशासन की क्या मजबूरी हैं ?
3) काँकेर नगर में एक विद्यालय का छात्रावास राष्ट्रीय राजमार्ग में एक विद्यालय का छात्रावास पंडरीपानी पुल के पास ऐसी सड़क के किनारे स्थित है जहॉ दिनभर भारी वाहनों, यात्री बसो का तेजगति से आवागमन होता रहता है, जिससे छात्रावास में रहने वाले छात्रों के साथ कभी भी अनहोनी हो सकती हैं।
4) काँंकेर नगर में संचालित एक अन्य निजी विद्यालय के संचालक ने अपने विद्यालय परिसर मंे ही लड़को के लिए छात्रावास तथा अपने आवासगृह मंे लड़कियों के लिए छात्रावास बनाया जिसे जॉच - पड़ताल करने की हिम्मत प्रशासन में नहीं है जबकि यह बात प्रशासन को भी मालूम है। विद्यालय परिसर के छात्रावास मंे रहने वाले छात्रों की निगरानी ऐेसे व्यक्ति को दी गयी है जो उस विद्यालय का बस ड्रायवर है जिसे सही ढंग से
”मॉनिटरिंग” की अंग्रेजी स्पेलिंग भी नहीं आती।
Post a Comment