Header Ads

छात्र संगठन चुनाव -करवट लेती युवा बुद्धि शक्ति

छात्र संघ चुनाव बस्तर के लिए चित्र परिणामकल संपन्न हुये छात्र संगठन चुनाव में *बस्तर संभाग* के प्रमुख बड़े कॉलेजों सहित विभिन्न क्षेत्रों के कॉलेजों से स्थापित छात्र संगठनों *ABVP*, *NSUI* और *AISF* का सूपड़ा साफ हो गया है ।
*BYSU, AYSU, हॉस्टल पैनल* का दबदबा दिखा, हॉस्टल पैनल का स्वतंत्र रूप से यह दूसरा वर्ष था जिसमें संभाग में उसे बड़ी कामयाबी मिली है ।
*AISF* के खाते में एकमात्र सुकमा कॉलेज ।
           *प्रदेश* के अन्य जिलों-संभागों में भी विभिन्न पैनलों और नवस्थापित छात्र संगठनों के जोरदार प्रदर्शन की खबरें हैं, जिन्होंने स्थापित छात्र संगठनों की नींव या तो खिसका दी हैं या दरका दी हैं । कुल मिलाकर आने वाला समय प्रदेश की युवा बुद्धि शक्ति के बड़े करवट लेने का संकेत है ।
              कॉलेज और कॉलेज के बुनियादी मुद्दों, उच्च शिक्षा की दुर्दशा को ठीक करने के मुद्दों से भटक कर स्थापित संगठनों के दिल्ली हांका केंद्रित गतिविधियों में संलिप्तता और दल-दल के राजनीतिक एजेंडा आधारित गतिविधियों में ही निरंतर संलिप्तता  को इस बड़े झटके की वजह माना जा रहा
है
हेमन्त बस्तरिया

No comments

Powered by Blogger.