Header Ads

बस्तर जिला मुरिया समाज का स्थापना दिवस मनाया गया, समाज के लोग हुए एकजुट

By पूरन कश्यप
बस्तर।आज दिनांक24/4/2019 से 25/04/2019 बस्तर जिला मुरिया समाज का स्थापना दिवस समारोह मुरिया सदन में आयोजित किया गया था इस समारोह में 9 पर परगना  के माझी , गढ़िया परगना बलराम मांझी ,कलेपालनाईक दुरोजन बघेल, आगुरआरा मांझी कैलाश कश्यप , रायकेरा मांझी सोनसाय कश्यप,आमाबाल नाईक सोनाधर बघेल ,परगना - मांझी, पटेल पुजारी समाज के बुद्धिजीवी यह समाज के पदाधिकारी गण का एक संगोष्ठी के पूर्व इष्टदेवता को सेवाअर्जी  कर मुरिया समाज का स्थापना स्थापना दिवस समारोह का आरंभ किया गया
 इस समारोह में समाज के उन्नति हेतु ऐतिहासिक कई फैसला लिया गया जिसमें जन्म संस्कार में अपनी रीति रिवाज के अनुसार ही बनाया जाएगा, विवाह संस्कार में कपड़ा देना ओर , बाराद प्रथा को  बंद कर दिया गया ।
विवाह में  पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार मोहरी- बाजा,तुड़का बाजा के साथ विवाह कराने का निर्णय लिया गया है। मृत्यु सरकार में कपड़ा ना देते उसे पैसा देने का निर्णय लिया गया है ।  समाज के बुद्धिजीवी व्यक्ति समाज  को रास्ता दिखाने वाले व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह  ओर संविधान का  पुस्तकें देकर भेट युवा प्रभाग टीम के द्वारा समानित गया। अवसर पर बस्तर जिला मुरिया समाज अध्यक्ष डीआर पुजारी उपाध्यक्ष साधु बघेल ,जगदीश चंद्र मौर्य, सचिव एस आर मौर्य, बलदेव मौर्य, गोपाल भारद्वाज, बैदू राम कश्यप, बलराम मौर्य , गिरधर कश्यप, दिवाकर कश्यप, बी आर बघेल ,काशी बघेल , समलु राम बघेल,संतु मौर्य ,हलधर बघेल ,युवा प्रभाग अध्यक्ष हेमराज बघेल, धरमू मौर्य, पुसकुमार कश्यप, बनसिंगमौर्य,पूरन सिंह कश्यप, पॉटर मौर्य आदि कई समाज के ग्रामीण समाज के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए

No comments

Powered by Blogger.