Header Ads

भाषा टेक्नो स्किल इण्डिया की टीम निःशुल्क इंग्लिश बोलचाल की कक्षाए संचालित कर रही


समर कैम्प में 80 बच्चो ने लिया भाग,

रायपुर:- आज के दौरा में इंग्लिश सिर्फ भाषा ही नहीं बल्कि उससे कुछ बढ़ कर है, इंग्लिश आज आपकी योग्यता या इंटेलिजेंस का कोई पैमाना है फिर भी अंतर्राष्ट्रीय भाषा होने की वजह से इसका महत्व अपने आप में बढ़ जाता है आज गाँव हो या शहर हर कोई यही चाहता है की वाह अच्छा इंग्लिश बोले वो अपनी कमजोरी कभी नही दिखता, वाह अच्छा इंग्लिश बोल सकता है, लेकिन  डर, झिझक के कारण वाह नही बोल पाता
           इसी झिझक को दूर करने “भाषा टेक्नो स्किल इण्डिया” की की टीम निःशुल्क इंग्लिश बोलचाल, पर्सनाल्टी डेवलपमेंट, मोटिवेशन कक्षाए चला रही है, हाल ही में न्यू शांति नगर नेताजी चौक के पास सात दिवसीय निशुल्क समर कैम्प का आयोजन किया गया, समर कैम्प में 80 बच्चो ने भाग लिया था, समर कैम्प में इंग्लिश बोलने की झिझक दूर कैसे किया जाए  दैनिक दिनचर्या में इंग्लिश का इस्तेमाल कैसे करे सिखाया गया. भाषा की टीम इंग्लिश बोलचाल की निशुल्क शिक्षा देकर इंग्लिश बोलचाल सिखा रहा है.
                        ज्ञात हो कि केंद्र तथा राज्य सरकारो की विभिन्न
जनकल्याणकारी वेब साइड्स अधिकतर इंग्लिश में अपलोडेट है, जिनकी जानकारी से कई वंचित हो जाते है, एक कडवी सच्चाई है अधिकतर सरकार इंग्लिश बोलचाल को बढ़ावा नही दे  पाती. लेकीन फिर भी बच्चे इंग्लिश बोलचाल को लेकर काफी रुझान है जिसे भाषा जैसे टीम दूर कर रही है, भाषा की टीम निशुल्क इंग्लिश बोलचाल को शसक्त बनाने में जुटी है,
                       भाषा टीम के अंग्रेजी  प्रशिक्षणकर्ता अरुण बांगडे कहते है कि ग्रामर का उपयोग न कर आप दैनिक दिनचर्या से सम्बंधित सीधा इंग्लिश बोल सकते है. बंगाड़े जी ने बताया की लोग इंग्लिश बोलते है लेकिन उनमे झिझक रहती है एक डर रहता है उसी डर को हम मिटाते है, आगे वे कहते है कि हम हर रविवार को निशुल्क इंग्लिश बोलचाल का प्रशिक्षण देते है, हम चाहते है कि पिछड़े क्षेत्रो के बच्चे भी फर्राटेदार इंग्लिश बोले वो इंग्लिश को अपनी कमजोरी न समझे.
निशुल्क समर कैम्प प्रशिक्षण में भाग लिए हिमांशु ने बताया कि हम इंग्लिश सिख कर अच्छा लगा अब हम दैनिक दिनचर्या का वार्ता लाप बिना झिझक के आसानी से कर सकते है, वही एक छात्र ने बताया की प्रशिक्षणकर्ता अरुण बांगडे सर का इंग्लिश पढ़ाने का तरीका अलग है उन्होंने इंग्लिश को लेकर डर, झिझक खत्म कर दियाअब दैनिक दिनचर्या में इंग्लिश इस्तेमाल करने में आसानी होती है.
               वही भाषा टेक्नो के द्वारा आयोजित समर कैम्प में पर्सनाल्टी डेवलपमेंट अथवा मोटिवेशन से सम्बन्धितब बाते भी सिखाई गई, पर्सनाल्टी डेवलपमेंट की कक्षा ऋषभ मानिकपुरी के द्वारा लिया गया, जिसे बच्चो ने अभी सहारा. वही मानिकपुरी जी कहते है आज दिनचर्या में उठाना-बैठना अपने आप को संजोना भी आवश्यक है  जिसका हम निशुल्क क्लास देते है,
             भाषा की टीम ने बताया कि हम हर रविवार निःशुल्क इंग्लिश बोलचाल की कक्षाये संचालित करते है, हम आगे कामकाजी महिलाओं को भी निःशुल्क प्रशिक्षण देंगे ताकि वो अपने बच्चो को इंग्लिश पढ़ा सके, टीम ने बताया की अगर कोई रविवार को  निःशुल्क क्लास से सम्बन्धित कक्षाये संचालित काराना चाहता है तो हामरे नंबर 9329634720 में सम्पर्क करे हम आगे विभिन्न क्षेत्रो में जा के इंग्लिश बोलचाल का निःशुल्क प्रशिक्षण देंगे.



No comments

Powered by Blogger.