Header Ads

बिजापुर जिले से 8 वर्षो से जवान लापता कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लाक का है जवान

कांकेर । जिले के नरहरपुर क्षेंत्र का एक जवान जो कि बीजापुर जिले के बेस कैम्प 9 वीं वाहिनी में पदस्थ था 8 वर्षों से लापता है जवान के संबंध में कोई पतासाजी न होने न ही किसी प्रकार का सुराग मिलने से परिजन परेशान है इस संबंध में कई जगह फरियाद कर चुके हैं परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। 
                  चार 8 वर्षों से बीजापुर पुलिस सेवा से लापता फागुराम मरकाम पिता चमराराम मूलतः जिले के नरहरपुर तहसील के ग्राम कुरालठेमली का निवासी है जो कि 2001 से पुलिस सेवा में था जिसकी ड्यूटी बीजापुर के बेस कैम्प में थी लापता पुलिस कर्मी के भाई ने फागुराम मरकाम के 08 वर्षांें बाद भी नहीं मिलने पर महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधीश कांकेर व अनुविभागीय अधिकारी कांकेर को प्रतिलिपि सौंपी है, गुम जवान के बड़े भाई जगदीश मरकाम ने बताया कि बीजापुर के जंगला थाने से संपर्क कर जब मुझसे पूछा गया कि तुम्हारा भाई घर पहुंचा है क्या ? तब हमें भाई के कर्तव्यस्थल से गुम होने की खबर मिली और 26 जनवरी 2007 को जंगला थाने में पहुंच गुम इंसार दर्ज करवाया लेकिन तब से आज तक पुलिस खोजबीन नहीं कर पायी है न ही आज तक कोई सुराग मिला है जिससे परिजन भाई के वियोग से परेशान है, लापता जवान के भाई जगदीश मरकाम ने पत्र में यह भी लिखा है कि भाई के वियोग से पीड़ित परिजनों ने सहयोग हेतु तत्कालिन कांकेर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा एवं शासन प्रशासन को भी सहयोग हेतु गुहार की पर नतीजा शुन्य रहा जिससे क्षुब्द परिजन पुनः लापता युवक के पता तलाशी हेतु मुख्यमंत्री छ.ग., गृहमंत्री रायपुर, संभाग आयुक्त जगदलपुर एवं आदिवासी आयोग रायपुर को भी प्रतिलिपि भेजी है ।

जवान का फोटो अभी उबलब्ध नहीं हुआ है 

No comments

Powered by Blogger.